Saturday, 6 October 2018

गोरक्षा पर मंत्री रामदास आठवले का बयान, ‘गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों पर अत्याचार हुए हैं !´

नई देहली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री रहे रामदास आठवले ने कहा है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद गाय के नाम पर मुसलमानों को तंग किया गया और उन पर अत्याचार हुआ है। आठवले ने कहा कि, वो चाहते हैं कि मुसलमानों को गौरक्षा में आगे आकर हिस्सेदारी करनी चाहिए, जो कि हिन्दुओं को भी अच्छा लगेगा और इससे भाईचारा बढेगा !
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित एक किताब ‘मुसलमान और योगी आदित्यनाथ’ का विमोचन करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि कुछ मुसलमानों के साथ गौरक्षा के नाम पर ज्यादती हुई है !
आठवले ने कहा, मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद गौरक्षा के नाम पर उत्पात मचाया गया। कुछ मुस्लिमों को अत्याचारों का सामना करना पडा परंतु मुस्लिमों को भी गाय की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि हिन्दू गाय को मां मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं !
आठवले ने इस दौरान कहा कि वो हमेशा से हिन्दुओं और मुसलमानों में एकता के तरफदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को मजबूत देश बनाने के लिए यह जरूरी है कि हिन्दु मुसलमान शान्ति से साथ रहें क्योंकि दोनों समुदाय अगर लडेंगे तो भारत कमजोर हो जाएगा। आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ मुस्लिम विरोधी नहीं हैं ! प्रधानमंत्री ने हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात की है !
स्रोत : वन इंडिया

No comments:

Post a Comment