मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौ-मंत्रालय बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब गायों के लिए बोर्ड नहीं सीधा मंत्रालय बनेगा। पूरे राज्य में जहां जमीन मिलेगी वहां गो अभ्यारण्य और गौशालाओं का जाल बिछाया जाएगा।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गौमाता और गौवंशों का कल्याण किया जाएगा। इस काम के लिए समाज का सहयोग भी चाहिए। इस दौरान जनता की अन्य मांगों पर उन्होंने लोगों से पूछा कि आगे भी वे सत्ता में रहेंगे कि नहीं रहेंगे। जनता के हां में जवाब देने पर सीएम ने आश्वासन दिलाया कि सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी।
No comments:
Post a Comment