प्रयाग (उत्तर प्रदेश) : बकरी ईद के दिन की जानेवाली पशुहत्या के कारण होनेवाले प्रदूषण के विरोध में पर्यावरणप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने २२ अगस्त को यहां की सिविल लाईन में लाक्षणिक अनशन कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। साथ ही इस दिन पशुहत्या न कर केवल सिवैय्ये की खीर खाकर प्रदूषणरहित इको फ्रेंडली ईद मनाने का आवाहन किया ! इस समय उन्होंने ‘होली, दीपावली, श्री गणेश चतुर्थी, नवरात्रि आदि केवल हिन्दू त्योहारों के समय प्रदूषण का रोना रोनेवाले एवं कथित पर्यावरणवादी बकरी ईद के समय कहां होते हैं ? साथ ही क्या उन्हें बकरी ईद के समय होनेवाला प्रदूषण नहीं दिखता ?, ये प्रश्न भी उपस्थित किए।
अलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं एनिमल फार्म के श्री. अवधेश राय ने पर्यावरणप्रेमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों को संगठित किया। इस अनशन में शिवसेना, हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू जनजागृति समिति, विश्व हिन्दू परिषद (गोरक्षा) इन संगठनों के कार्यकर्ता, साथ ही अलाहाबाद उच्च न्यायालय के अनेक अधिवक्ता, व्यापारी एवं पत्रकारों ने इस अंशान कार्यक्रम में सहभाग लिया।
‘पेटा’ संगठन का पाखंडी पशुप्रेम !
हिन्दुओं की बलि परंपराओं का विरोध करनेवाला ‘पेटा’ (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल) नामक प्राणिमित्र संगठन के सहायता क्रमांक पर संपर्क करने पर इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने दूरभाष नहीं उठाया। अंत में उनके आपातकालीन क्रमांक पर संपर्क करने पर उन्होंने ‘आप बकरी ईद के दिन की जानेवाली पशुहत्या के संदर्भ में पुलिस प्रशासन के पास जाएं !’, ऐसी सलाह दी ! (इसका अर्थ ‘पेटा’ संगठन के लिए गोहत्या स्वीकार्य है, यह स्पष्ट होता है ! ऐसे संगठन को जहां मिले वहां इसका उत्तर पूछें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
No comments:
Post a Comment